नई दिल्ली: हरियाणा में पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायत का आयोजन किया गया. पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग लगातार कर रहे हैं और दिल्ली के जंतर-मंतर पर कई दिनों से धरने पर बैठे हैं. महम चौबीसी में आयोजित खाप पंचायत में पहलवानों के समर्थन कई फैसले लिए गए हैं. खाप पंचायत में मौजूद लोगों ने कहा कि वे पहलवानों के समर्थन में 24 घंटे खड़े हैं.
किसानों की बैठक में विभिन्न खाप पंचायतों और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. खाप पंचायत के सदस्यों ने एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें मांग की गई कि बृजभूषण शरण सिंह का नार्को परीक्षण किया जाए. संगठनों ने मंगलवार को शाम 5 बजे दिल्ली में इंडिया गेट पर कैंडल मार्च सहित अपने आंदोलन को तेज करने के लिए कई कार्यक्रमों की घोषणा की है.
खाप पंचायत में कहा गया कि 28 मई को नए संसद भवन पर महिला महापंचायत होगी और उसमें लिए फैसले के पीछे सभी खापें और किसान संगठन खड़े होंगे. जब भी प्रोटेस्ट कर रही महिला पहलवान समर्थन की मांग करेंगे. 5 घंटे में सब समर्थन देने पहुंचेंगे चाहे दिन हो या रात. महिला पहलवानों के निर्णय को खाप पंचायतें लागू करने का काम करेंगी.