उत्तराखंड
Breaking : उत्तराखंड में यहां महसूस हुए भूकंप के झटके
उतरकाशी – उत्तरकाशी के यमुनाघाटी में आज सुबह भूकंप के झटके किये गए महसूस
3:49 am पर पूरी यमुना के झटकों से डोली घाटी
भूकंप की तीव्रता 2.9 थी और केंद्र बडकोट तहसील के स्यालना गांव के जगलों में था
फिलहाल जनपद में भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं ।
उत्तरकाशी में आधी रात को भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया है। गहरी नींद में सो रहे लोग तेज झटके से कांप उठे। लोग तुरंत भय से घर छोड़कर बाहर भागे। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
जनपद के तहसील पुरोला, बड़कोट, मोरी में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का समय कम था, लेकिन झटका तेज़ था। गहरी नींद में सोए हुए लोग जागे और तुरंत बाहर की ओर भागे।