ब्रेकिंग: बागेश्वर उपचुनाव का ऐलान, जानिए कब होगा मतदान और मतगणना
देहरादून : उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, चुनाव आयोग ने विधानसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड, त्रिपुरा, केरल और पश्चिम बंगाल में खाली विधानसभा सीट पर उपचुनाव 5 सितंबर को होंगे।
उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री व स्वर्गीय चंदन राम दास के निधन के बाद से बागेश्वर विधानसभा (Bageshwar Assembly By-election) सीट खाली है। चुनाव आयोग की नोटिफिकेशन के बाद अब तारीख साफ हो गई है। बागेश्वर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की अधिसूचना 10 अगस्त को जारी की जाएगी।
17 अगस्त तक नामांकन होंगे और 21 अगस्त नाम वापसी की अंतिम तिथि है। वहीं पांच सितंबर को वोटिंग होगी। जिसके बाद 8 सितंबर को मतगणना होगी।
बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव का कार्यक्रम
10 से 17 अगस्त के बीच होगा नामांकन।
21 अगस्त नाम वापसी की अंतिम तारीख।
पांच सितंबर को होगी वोटिंग।
आठ सितंबर को होगी मतगणना