
बिहार के मुजफ्फरपुर में DRI ने एक लक्जरी कार से 42 करोड़ रुपये की कोकीन किया बरामद की है. कोकीन सिलीगुड़ी से दिल्ली ले जाई जा रही थी. इस मामले में एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. मैथी टोल प्लाजा के पास यह कार्रवाई की गई. मुजफ्फरपुर में मैठी टोल प्लाजा के नजदीक एक कार से कोकीन जब्त की गई है. दरभंगा फोर लेन पर मैथी टोल प्लाजा के पास डीआरआई की टीम ने यह कार्रवाई की.
यहां पहली बार इतनी भारी मात्रा में कोकीन जब्त की गई है. कोकीन की यह खेप पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से दिल्ली ले जाई जा रही थी. डीआरआई को छानबीन में जानकारी मिली कि यह खेप थाईलैंड से तस्करी करके भूटान के रास्ते सिलीगुड़ी लाई गई थी. वहां से उसे लक्जरी कार से ले जाया जा रहा था. कार में ट्रॉली बैग के ऊपरी व निचले हिस्से में पतली परत में 4.2 किलो कोकीन छिपाकर रखी गई थी. तस्कर को यह कोकीन की खेप मुजफ्फरपुर होकर गोरखपुर के रास्ते दिल्ली पहुंचानी थी.