
केंद्रीय मंत्री और शिवसेना सांसद प्रतापराव जाधव की ओर से कल रविवार को यह दावा किया गया कि अगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीत जाता तो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत में शामिल करने के साथ-साथ साल 1962 में चीन द्वारा कब्जाई गई भूमि को वापस लेना संभव हो जाता. अकोला में आयोजित किए गए सम्मान समारोह में आयुष और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री जाधव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंबे समय से PoK को भारत के नक्शे पर शामिल करने का सपना देख रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा, “PoK फिलहाल भारत का अभिन्न हिस्सा होने के बावजूद लंबे समय से पाकिस्तान के नियंत्रण में है. भारत का लक्ष्य 1962 के जंग के दौरान चीन की ओर से कब्जाई गई जमीन को फिर से हासिल करना भी है. अगर एनडीए को हाल में खत्म हुए चुनाव में 400 से अधिक सीटें (लोकसभा चुनाव) मिल जातीं, तो हमें दो-तिहाई बहुमत हासिल हो जाता, जिससे इन दोनों लक्ष्य को पूरा कर पाना संभव हो जाता.”