
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को लेकर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बयान दिया है। उन्होंने कहा, “हमें सोचना चाहिए कि सरकार मुसलमानों की हितैषी है? क्या उन्होंने मुसलमानों के हित में कोई कानून बनाया है? क्या सरकार मुसलमानों के हित में कोई योजना लेकर आई है? आपने मौलाना आजाद छात्रवृत्ति खत्म कर दी, आपने मदरसों को दी जाने वाली सहायता समाप्त कर दी। यह सरकार मुसलमानों की हितैषी बिल्कुल नहीं है। उसे जवाब देना चाहिए कि उसने संविधान को कैसे दरकिनार कर दिया?”
#WATCH | On Waqf (Amendment) Bill, 2024, Azad Samaj Party (Kanshi Ram) MP Chandra Shekhar Aazad says, "…We need to think, is the Government a well-wisher of Muslims? Have they formed any law in the interest of Muslims? Has the Government brought any scheme in the interest of… pic.twitter.com/BSSPYegHkW
— ANI (@ANI) August 8, 2024
उन्होंने कहा कि अगर आप संविधान का उल्लंघन करेंगे तो हम किसी भी कीमत पर चुप नहीं बैठेंगे। सरकार के पास बहुमत है, वह इसे पारित करवा सकती है। हम इसे रोक नहीं सकते। लेकिन अगर कुछ गलत हुआ तो हम अपनी आवाज उठाएंगे। यह न्याय नहीं है, यह दमन है। जब जेपीसी बनेगी, तो हम अपनी आपत्ति दर्ज कराएंगे। आप मुसलमानों को कमजोर करना चाहते हैं। हमने पहले भी विभाजन का दंश झेला है। मैं हिंदू-मुस्लिम पर राजनीति नहीं चाहता, मुद्दों पर आधारित राजनीति होनी चाहिए।