
नैनीताल। उत्तराखंड के पहाड़ी रास्तों पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। नैनीताल जिले के भीमताल-हल्द्वानी मुख्य मार्ग पर रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब छात्रों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस नैनीताल सड़क हादसा में वाहन सवार छात्र-छात्राओं के बीच चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
बोहराकून के पास अनियंत्रित हुआ वाहन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना भीमताल-हल्द्वानी रोड पर ‘बोहराकून’ नामक स्थान के पास घटित हुई। बताया जा रहा है कि दिल्ली के गाजियाबाद (इंद्रापुरम) क्षेत्र से करीब 24 से 25 छात्र-छात्राओं का एक समूह भीमताल और आसपास के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने उत्तराखंड आया था। रविवार को वापस दिल्ली लौटते समय ढलान वाले मार्ग पर वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रैवलर सड़क से उतरकर नीचे खाई में जा गिरा।
बाल-बाल बची 25 मासूमों की जान
टेंपो ट्रैवलर के चालक अमित कुमार ने शुरुआती जानकारी में बताया कि वाहन में लगभग 25 बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि वाहन खाई में अधिक नीचे नहीं गया या किसी बड़े पेड़ से अटक गया, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी।
भीमताल-हल्द्वानी मार्ग दुर्घटना की सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने सभी बच्चों को वाहन से बाहर निकाला। प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, 3 से 4 बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य को मामूली चोटें और सदमा लगा है। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं।
दिल्ली के इंद्रापुरम से आए थे छात्र
पुलिस प्रशासन के अनुसार, यह ग्रुप दिल्ली के इंद्रापुरम इलाके से भीमताल की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने आया था। घूमने के बाद वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। हादसे की खबर मिलते ही छात्रों के परिजनों में कोहराम मच गया है। प्रशासन की ओर से छात्रों के अभिभावकों को सूचित किया जा रहा है ताकि वे समय पर अस्पताल पहुंच सकें।
नैनीताल की पहाड़ियों पर हुआ यह हादसा एक बार फिर आगाह करता है कि पहाड़ी सफर के दौरान सावधानी और संयम अत्यंत आवश्यक है। सौभाग्य से इस घटना में किसी की जान नहीं गई, लेकिन यह सुरक्षा मानकों पर पुनर्विचार करने के लिए पर्याप्त



