Uttarakhand: बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतगणना आज शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी और सामान्य प्रेक्षक मतगणना स्थल पहुंचे हैं। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। सभी कर्मचारियों को उनकी टेबल अलॉट की गई। 14 टेबलों में मतगणना होगी।
कांग्रेस और बीजेपी समेत सभी चुनाव लड़ रहे दलों के उम्मीदवार और एजेंट वहां मौजूद हैं। बागेश्वर में 55.44 फीसदी वोट डाले गये थे। चुनाव परिणाम के आंकड़े पल-पल बदल रहे है। कुछ देर पहले बागेश्वर सीट पर कांग्रेस के बसंत कुमार आगे चल रहे थे लेकिन अब भाजपा की पार्वती दास आगे है। चौथे राउंड पर भाजपा की पार्वती दास 1091 वोटों के साथ आगे चल रहीं हैं। पार्वती दास को 12436 और बसंत कुमार को 11345 वोट मिले हैं।