Assembly Elections Result: राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और तेलंगाना के चुनाव रिजल्ट रविवार को घोषित होंगे. चार राज्यों के 635 सीटों पर वोटों गणना कल होगी. वहीं, मिजोरम में 4 दिसंबर को रिजल्ट आएगा. चुनाव रिजल्ट के बाद नई सरकार बनेगी. इन पांच राज्यों की 675 विधानसभा केंद्रों के लिए वोटिंग हो चुकी है. राजस्थान में विधानसभा सीटों की संख्या 200 है, लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार के अकस्मिक निधन के कारण 199 सीटों पर ही पोलिंग हुई है.
इसके साथ ही मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230, तेलंगाना में 119 और छत्तीसगढ़ में 90 सीटें हैं. एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में बीजेपी एवं कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है, जबकि राजस्थान में बीजेपी का पलड़ा बारी बताया गया है. वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस की बढ़त की भविष्यवाणी की गई है.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव:शुरूवाती रूझान में कांग्रेस 64 सीटों पर आगे,सत्ताधारी BRS 43 सीटों पर आगे है. राजस्थान विधानसभा चुनाव — शुरूवाती रूझान में कांग्रेस 89 और भाजपा 138 सीटों पर आगे है. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव —शुरूवाती रूझान में कांग्रेस 55 तो भाजपा 54 सीटों पर आगे है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी 47 कांग्रेस 42 परे बने हुए है.