
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 3 दिन के हरियाणा के चुनावी दौरे पर हैं. बुधवार को उन्होंने हरियाणा के महम विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इसमें उन्होंने कहा, मैं महम का भांजा हूं. मेरे मामा यहीं रहते हैं. कल मैं हिसार में था. यहीं से मैंने 11वीं और 12वीं की है. पढ़ाई में बड़ा होशियार होता था. कुरुक्षेत्र में 76वीं पोजिशन आई थी. 12वीं के बाद मैं IIT चला गया. आपके इस बेटे ने पूरी दुनिया में हरियाणा का नाम रोशन कर दिया है. आज आपके बेटे की दिल्ली और पंजाब में सरकार है. बीच में हरियाणा पड़ता है. यहां भी अपने बेटे को सेवा करने का मौका दे दो.
जनसभा में केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अभी इन बदमाशों ने मुझे जेल में भेज दिया. बहुत परेशान किया. मैं शुगर का मरीज हूं. इन्होंने मेरे इंसुलिन के इंजेक्शन बंद कर दिए. इन्हें लगा केजरीवाल को तोड़ देंगे. इन्हें नहीं पता कि ये हरियाणा का छोरा है. मेरा कसूर सिर्फ इतना है कि 10 साल से दिल्लीवालों के लिए ईमानदार से काम कर रहा हूं. केजरीवाल ने कहा, जब मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री बना, बड़े-बड़े पावर कट लगते थे. अब 24 घंटे बिजली आती है. बिजली का बिल जीरो आता है. मर्द पैसे लाकर अपनी औरत के हाथ में रख देता है, घर तो महिलाओं को ही चलाना होता है. हरियाणा के लोगों को बिजली जीरो चाहिए या नहीं चाहिए.