Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u147495553/domains/thehillindia.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4724
उत्तर प्रदेशफीचर्ड

कानपुर से फिर गूंजा विकास का संकल्प: प्रधानमंत्री मोदी ने ₹47,600 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

कानपुर, 28 मई 2025 — प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कानपुर से देश को विकास, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का नया संदेश दिया। लगभग ₹47,600 करोड़ की लागत से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश और विशेष रूप से कानपुर को रक्षा, ऊर्जा, आधारभूत संरचना, उद्योग, और जनकल्याण के क्षेत्र में नई ऊंचाई देने का संकल्प दोहराया।

अपने संबोधन की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने 24 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में शहीद कानपुर के वीर सपूत शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की जानकारी दी और देश को भरोसा दिलाया कि भारत अब आतंकवाद का निर्णायक जवाब देता है। उन्होंने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया कि अब भारत न तो परमाणु धमकियों से डरता है, न ही आतंकी पालने वालों को बख्शेगा।

रक्षा क्षेत्र में यूपी की बढ़ती भूमिका

प्रधानमंत्री ने कानपुर को देश का एक प्रमुख रक्षा उत्पादन केंद्र बताते हुए कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण अब यहीं होगा। उन्होंने अमेठी में एके-203 राइफल निर्माण की शुरुआत का भी जिक्र किया और उत्तर प्रदेश को भविष्य में भारत का रक्षा निर्यातक बनाने की दिशा में जारी प्रयासों की सराहना की।

बिजली और बुनियादी ढांचा बना विकास की रीढ़

प्रधानमंत्री ने पनकी, नेवेली, ओबरा, खुर्जा और जवाहरपुर जैसे पावर प्लांट्स का उद्घाटन किया, जो उत्तर प्रदेश की बिजली ज़रूरतों को पूरा करेंगे। कानपुर मेट्रो की ऑरेंज लाइन विस्तार, कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे और रेलवे एलिवेटेड कॉरिडोर जैसे प्रोजेक्ट्स से शहर की रफ्तार तेज होगी। उन्होंने कहा कि अब यूपी “गड्ढों वाली सड़कों” से “एक्सप्रेसवे वाले राज्य” में बदल चुका है।

एमएसएमई और युवाओं के लिए नई राहें

कानपुर के चमड़ा और होजरी उद्योग को ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना से बल मिलने की बात करते हुए प्रधानमंत्री ने एमएसएमई क्षेत्र के लिए बढ़ाए गए टर्नओवर लिमिट, क्रेडिट गारंटी और मुद्रा योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब युवाओं को व्यापार के लिए पूंजी और समर्थन आसानी से मिल रहा है।

कानपुर को मिलीं नई सौगातें

  • कानपुर मेट्रो के नए खंड का उद्घाटन, जिससे शहर के वाणिज्यिक केंद्रों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

  • पनकी थर्मल पावर विस्तार परियोजना (660 मेगावाट) और घाटमपुर पावर प्रोजेक्ट की तीन यूनिटें शुरू।

  • रेल ओवर ब्रिज, रक्षा गलियारे से जुड़ी सड़कें, और सेवेज ट्रीटमेंट प्लांट जैसे कई बुनियादी ढांचे के कार्यों का उद्घाटन।

  • विकास योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और चेक वितरित किए गए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें गरीबों और मध्यम वर्ग के हितों के लिए पूरी पारदर्शिता से कार्य कर रही हैं। इस वर्ष के बजट में ₹12 लाख तक की आय कर-मुक्त की गई है, जिससे लाखों परिवारों को राहत मिली है। आयुष्मान योजना, मुद्रा योजना, और प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लाभ भी सीधे लाभार्थियों को मिल रहे हैं।

अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब अंधेरे, डर और पिछड़ेपन की पहचान से निकलकर विकास, ऊर्जा और आत्मविश्वास की नई पहचान बन चुका है। कानपुर एक बार फिर औद्योगिक वैभव की ओर लौट रहा है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि विकास की इस यात्रा में सहभागी बनें और नए भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u147495553/domains/thehillindia.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4724