आंध्र प्रदेश: विजयनगरम में रविवार देर शाम हुए रेल हादसे में कम से कम दस यात्रियों की मौत हुई है. 30 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें 4-5 यात्रियों की हालत गंभीर है और अस्पतालों में इलाज चल रहा है. यह हादसा हावड़ा-चेन्नई लाइन पर हुआ जब विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन ने विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर कंटाकापल्ले और अलामंदा रेलवे स्टेशनों के बीच हुई,
#WATCH | Andhra Pradesh train accident: Rescue operations continue in Vizianagaram district.
"As per the data, 9 casualties are there and 29 people have been injured…," says Biswajit Sahu, CPRO, East Coast Railway. pic.twitter.com/N3adqmASxx
— ANI (@ANI) October 29, 2023
शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि टक्कर मानवीय गलती का नतीजा है, जिसमें बताया जा रहा है कि रायगढ़ा जाने वाली ट्रेन सिग्नल से आगे निकल गई. सूत्रों ने रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से बताया कि पीछे से टकराने वाली ट्रेन का ड्राइवर कथित तौर पर सिग्नल चूक गया और रेड सिग्नल पार कर गया. इस वजह से धीमी गति से आगे चल रही लोकल ट्रेन के साथ उसकी टक्कर हो गई. जिससे दोनों ट्रेनें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. कम से कम पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. देर रात अंधेरे में राहत बचावकर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.