
उत्तराखंड कांग्रेस में हुई नियुक्तियों पर राज्य कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने तलवार चला दी है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा द्वारा की गई नियुक्तियों को रद्द कर दिया है। कुमार शैलजा ने अपनी चिट्ठी में कहा कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी की मंजूरी लिए बिना ये नियुक्तियां की गई थी इसलिए इन्हें रद्द कर दिया गया है। राजनीतिक गलियारों में इसे उत्तराखंड कांग्रेस की मनमानी पर ब्रेक के तौर पर देखा जा रहा है।
AICC Uttarakhand state in-charge Kumari Selja has cancelled the appointments made by state Congress president Karan Mahara. She said in her letter that all appointments made without AICC approval have been cancelled pic.twitter.com/yTMthT94n4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 8, 2024
शैलजा ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस संगठन और जिला/ ब्लॉक में कुछ स्थायी और अस्थायी नियुक्तियां की गई हैं। ऐसी सभी नियुक्तियां जो एआईसीसी की मंजूरी के बिना की गई हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है।