देशफीचर्ड

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ख़ुफ़िया एजेंसियों का अलर्ट, आतंकी हमले की साजिश

खबर को सुने

नई दिल्‍ली: 15 अगस्त को 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. आशंका जताई है कि 77वें स्वतंत्रता दिवस में आतंकी हमला होने की संभावना है. अलर्ट में बताया गया है कि आतंकियों के प्राइम टारगेट पर देश की राजधानी दिल्‍ली है. आतंकियों की मंशा G20 से पहले हमला कर देश की छवि खराब करने की थी. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, फरवरी 2023 में इनपुट मिला कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन से जुड़े लोग दिल्ली में रेकी करने की कोशिश कर रहे हैं.

मई 2023 में एक अन्य इनपुट के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक पाकिस्तानी आतंकवादी ने अपने सहयोगियों को दिल्ली की प्रमुख सड़कों, रेलवे प्रतिष्ठानों, दिल्ली पुलिस मुख्यालय और एनआइए दफ्तर समेत दिल्ली में कुछ जगहों का टोह लेने का निर्देश दिया था. स्वतंत्रता दिवस-2023 को मुख्य रूप से खतरा पाकिस्तानी संगठनों से है. हालांकि, इसके अलावा घरेलू आतंकी सगठनों और सिख उग्रवादियों से भी खतरा है. आतंकी हमले के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई आतंकवादी संगठनों विशेष रूप से लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद को फंडिग कर रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button