संकट के वक्त दिल्ली दौरे पर आए मलावी संसदीय प्रतिनिधि मंडल को भारत ने बड़ा भरोसा दिया है। भारत ने कहा है कि फ्रेडी चक्रवात से मलावी को जो नुकसान हुआ है, उसे लेकर हमें गहरी संवेदना है। भारत ने कहा कि वह इस संकट में हर तरह से मालवी देश के साथ खड़ा है। उसकी सभी प्रकार से मदद की जाएगी। मालवी संसदीय प्रतिनिधि मंडल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की है। ओम बिरला ने सोमवार को कहा कि भारत और मलावी के बीच सौहार्दपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं और दोनों देशों के बीच बहुआयामी सहयोग के लिए दोनों संसदों में परस्पर संवाद आवश्यक हैं।
लोकसभा अध्यक्ष ने मलावी की नेशनल असेंबली की स्पीकर कैथरीन गोटानी हारा के नेतृत्व में भारत यात्रा पर आए संसदीय प्रतिनिमंडल का संसद भवन में स्वागत करते हुए यह बात कही। लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति लजारस मैकार्थी चकवेरा के नेतृत्व में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ भारत और मलावी के बीच सौहार्दपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं और दोनों देशों के बीच बहुआयामी सहयोग के लिए दोनों संसदों में परस्पर संवाद आवश्यक है।’’ मलावी में जून, 2020 में राष्ट्रपति के निर्वाचन के बाद सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण की सराहना करते हुए बिरला ने आशा व्यक्त की कि इससे मलावी में संवैधानिक संस्थाएं और मजबूत होंगी तथा लोकतंत्र और सशक्त होगा।