अपनी तीन दिवसीय गोवा के दौरे पर आए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बेनौलीम और वेलिम विधानसभा की जनता मुलाकात कर अपने विधायकों के काम पर फीडबैक लिया. इस दौरान उन्होंने बेनौलीम से विधायक वेन्जी वीगास द्वारा बिना सरकारी मदद के शुरू किए चार मोहल्ला क्लीनिकों का भी दौरा किया, जहां मुफ्त इलाज पा रहे मरीजों से बात की. आप के दोनों विधायकों को लेकर जनता से मिली शानदार प्रतिक्रिया पर खुशी व्यक्त करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश में पहली बार आम आदमी पार्टी ने काम की राजनीति शुरू की है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दो साल पहले हमलोग गोवा की जनता के बीच वोट मांगने आए थे और जनता ने हम पर बहुत विश्वास करके अपने भाई व बेटे वेन्जी वीगास को जिताया. गोवा से दिल्ली और पंजाब बहुत लोग आते-जाते रहते हैं. हमें गोवा के लोगों ने फीडबैक दिया कि आप के दोनों विधापक वेन्जी वीगास और क्रूज सिल्वा बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. हमारे विधायक वास्तव में अच्छा काम कर रहे हैं या नहीं, यह जानने के लिए हम यहां आए हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले 75 साल से देश में सत्ता से पैसे और पैसे से सत्ता का खेल चल रहा था. इसलिए हम लोगों ने तय किया कि ड्राइंग रूम में बैठ कर देश को लूटने वाली पार्टियों और नेताओं को गाली देने से काम नहीं चलेगा. अगर इस कीचड़ को साफ करना है तो झाड़ू लेकर खुद राजनीति में उतरना पड़ेगा. आज दिल्ली-पंजाब में हमारी सरकार 24 घंटे बिजली देती है और लोगों के बिजली का बिल जीरो आता है. इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान और आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक भी मौजूद रहे.