उत्तराखंड के नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक में एक भयंकर सड़क हादसे में 9 लोगों की जान चली गयी प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह डाल कन्या और छीकान के समीप एक जीप लगभग 500 मीटर निचे खाई में गिर गयी. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गयी और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे ग्रामीणों ने रैस्क्यू किया और तहसीलदार को इस घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क ख़राब होने की वजह से यह हादसा हुआ है.
हादसे में मृतकों व घायलों का विवरण
मृतकों में 38 वर्षीय धनी देवी पत्नी रमेश चंद्र, 35 वर्षीय तुलसी प्रसाद पुत्र रमेश चंद्र, 26 वर्षीय रमा देवी पत्नी तुलसी प्रसाद, 5 वर्षीय तरूण पनेरू पुत्र तुलसी प्रसाद, 51 वर्षीय देवीदत्त पुत्र ईश्वरदत्त, 26 वर्षीय नरेा पनेरू पुत्र पूरन पनेरू शामिल हैं। सभी एक ही परिवार/बिरादरी के बताए गए हैं, जो कि ग्राम डालकन्या के रहने वाले हैं।
वाहन चालक 36 वर्षीय राजेंद्र पनेरू पुत्र लालमणी निवासी डालकन्या की भी हल्द्वानी ले जाते समय धारी के पास मौत हो गई। इसके अलावा दो सगे भाई जो बाइक पर सवार थे उनकी भी ओखलकांडा अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई जिसमें 25 वर्षीय शिवराज सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी ग्राम अघोड़ा, 20 वर्षीय नवीन सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी ग्राम अघोड़ा शामिल हैं। घायलों में 46 वर्षीय हेम चंद्र पनेरू पुत्र निवासी ग्राम डालकन्या तथा 11 वर्षीय योगेश चंद्र पुत्र तुलसी प्रसाद निवासी ग्राम डालकन्या शामिल हैं।