
नई दिल्ली, 9 दिसंबर | मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) पद पर नियुक्ति को लेकर केंद्र सरकार प्रक्रिया तेज़ करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय चयन समिति बुधवार को बैठक कर सकती है, जिसमें अगले मुख्य सूचना आयुक्त के नाम पर निर्णय लिया जा सकता है। इसके साथ ही केंद्रीय सूचना आयोग (Central Information Commission) में रिक्त पड़े आठ सूचना आयुक्तों के पदों को भरने पर भी विचार होगा।
समिति में पीएम मोदी, राहुल गांधी और एक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री
तीन सदस्यीय इस चयन समिति में—
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (अध्यक्ष)
- लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी
- एक नामित केंद्रीय मंत्री
शामिल हैं।
समिति सूचना आयुक्तों के नामों पर अंतिम निर्णय लेकर राष्ट्रपति के अनुमोदन के लिए सिफारिश भेजती है।
सुप्रीम कोर्ट को दी गई थी जानकारी
केंद्र सरकार ने 1 दिसंबर को सर्वोच्च न्यायालय को सूचित किया था कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली यह समिति 10 दिसंबर के आसपास बैठक कर सकती है और चयन की प्रक्रिया पूरी करेगी। कोर्ट में यह जानकारी उस समय दी गई जब लंबित नियुक्तियों पर देरी को लेकर सवाल उठे थे।
आयोग में आठ पद खाली
केंद्रीय सूचना आयोग में इस समय आठ पद रिक्त हैं, जबकि मुख्य सूचना आयुक्त का पद भी खाली होने वाला है। इन नियुक्तियों को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि आयोग के समक्ष लंबित अपीलों और शिकायतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, सरकार ने आवेदकों के नामों की विस्तृत सूची और स्क्रीनिंग प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है और समिति बैठक में अंतिम चयन पर मुहर लगा सकती है।



