उत्तराखंडफीचर्ड

उत्तराखंड चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब, अब तक 1.83 लाख से अधिक कर चुके दर्शन

खबर को सुने

देहरादून। उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा इस वर्ष भी भक्तों की अपार आस्था और उत्साह का केंद्र बनी हुई है। 30 अप्रैल से प्रारंभ हुई यात्रा में अब तक कुल 1,83,212 श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं। यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

🔶 यमुनोत्री धाम: 48,194 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

30 अप्रैल को कपाट खुलने के बाद से अब तक यमुनोत्री में 48,194 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं। इनमें 26,229 पुरुष, 20,578 महिलाएं और 1,387 बच्चे शामिल हैं। केवल 4 मई को ही 10,124 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।

🔶 गंगोत्री धाम: 31,739 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया

गंगोत्री धाम में अब तक कुल 31,739 श्रद्धालु पहुंचे हैं। इसमें 17,478 पुरुष, 12,935 महिलाएं और 1,326 बच्चे शामिल हैं। 4 मई को अकेले 8,086 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए।

👉 यमुनोत्री और गंगोत्री मिलाकर अब तक 79,933 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

🔶 केदारनाथ धाम: दो दिन में पहुंचे 79,699 श्रद्धालु

2 मई को कपाट खुलने के बाद से ही केदारनाथ में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। 79,699 श्रद्धालु अब तक बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। 4 मई को 24,325 श्रद्धालु मंदिर पहुँचे।

🔶 बदरीनाथ धाम: पहले दिन ही पहुंचे 23,580 श्रद्धालु

4 मई को खोले गए बदरीनाथ धाम के कपाट पर पहले ही दिन 23,580 श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। इनमें 16,093 पुरुष, 5,949 महिलाएं और 1,538 बच्चे शामिल हैं।

🔶 हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे

सिख श्रद्धालुओं के पवित्र स्थल गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष 25 मई को खोले जाएंगे। फिलहाल, श्रद्धालु यात्रा की तैयारियों में जुटे हैं।

चारधाम यात्रा के अपडेट्स के लिए जुड़े रहें हमारे साथ। यात्रा में जा रहे श्रद्धालुओं से अपील है कि वे मौसम और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यात्रा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button