मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कॉलर ने कॉल करके कहा कि एयरपोर्ट पर नीले रंग के बैग में बम है। मुंबई के टी-2 पर एक अज्ञात शख़्स ने ये कॉल की थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस जानकारी के मिलने के बाद एयरपोर्ट ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को इस बात की सूचना दी और फिर सारे बड़े अधिकारी अज्ञात कॉलर से मिली जानकारी पर काम करने लगे।
एक अधिकारी ने बताया कि सहार पुलिस स्टेशन के अधिकारी तुरंत ही एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए और SOP के मुताबिक जांच शुरू कर दी गई। मुंबई पुलिस की जोन 8 के डीसीपी दीक्षित कुमार गेदाम ने बताया कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल कॉलर ने जो दावा किया था, वैसा कुछ नहीं मिला है। प्राथमिक जांच के मुताबिक, यह एक फेक कॉल लग रही है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर कॉलर ने ऐसा कॉल क्यों किया और उसका मकसद क्या था?