देशफीचर्ड

New Delhi: एकदम बादशाह जैसा बंगला बनवाया : बीजेपी का सीएम केजरीवाल पर तंज

खबर को सुने

नई दिल्ली: दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री केजरीवाल के बंगले पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. बीजेपी प्रवक्‍ता सुधांशु त्रिवेदी ने तंज कसते हुए कहा कि “केजरीवाल ने बादशाह जैसा बंगला बनवाया है. उन्‍होंने कहा, “मुफ्त की चीजें दिखाकर खुद ने क्या हासिल किया है? यहां पर विषय सिर्फ आरोप लगाने का नहीं है, विषय सिर्फ असली चेहरा दिखाने का नहीं है, विषय सिर्फ कटाक्ष का नहीं है. विषय उस दर्द का है, उस धोखे का है, जो दिल्ली की जनता ने अनुभव किया है. दिल्ली की जनता ने विश्वास किया था और मुफ्त के नाम पर उन्होंने सिर्फ दिल्ली की जनता को धोखा दिया है”.

त्रिवेदी ने केजरीवाल पर हमला करते हुए 2013 में किए गए उनके एक ट्वीट का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर उनके घर में कथित तौर पर 10 एसी रखने के लिए निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि यह स्थिति तब है जब दिल्ली में इतने सारे लोग झुग्गियों में रहते हैं.

सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि “शायद ऐसे ही लोगों के लिए लिखा गया है- विद्युत की इस चकाचौंध में देख दीप की लौ रोती है, अरे हृदय को थाम महल के लिए झोपड़ी बलि होती है. उन्‍होंने कहा, “केजरीवाल के आलीशान महल से उनके बारे में कई राज खुलते हैं. केजरीवाल के महल में जिस तरह से वैभव का विस्तार किया गया है, उसे देख हैरानी होती है. उनके आलीशान महल में सेंसर वाले दरवाजे हैं. ‘रिमोट’ से सब कुछ नियंत्रित करते हैं केजरीवाल, यहां तक ​​कि अपनी पार्टी भी! यह पंजाब सरकार को भी ‘रिमोट’ से नियंत्रित करते हैं!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button