रिपोर्टर,,,सतीश कुमार मसूरी : : बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस पर अंबेडकर चौक पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें वक्ताओं ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया और उनके योगदान के लिए उन्हें याद किया गया इस अवसर पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि आज भारत में एक संविधान लागू है और इस संविधान को बनाने में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
वही कार्यक्रम के आयोजक सुनील सोनकर ने कहा कि आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान लिखा था उसी की बदौलत दलित एवं पिछड़े वर्गों के लोगों को न्याय मिल रहा है और आने वाले समय में बाबा भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा ।
इस अवसर भाजपा मसूरी मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने न्याय और संगत की लड़ाई लड़ी और देश को मजबूत संविधान दिया।
पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि हमें अपने जीवन में बाबा भीमराव अंबेडकर के विचारों को लाना होगा तभी देश तरक्की कर सकता है।