
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय मध्य प्रदेश पहुंची है। आज राहुल गांधी ने अपनी इस यात्रा के दौरान बच्चों द्वारा दी गई गुल्लक को लेकर कहा कि त्याग और निस्वार्थता बचपन में सिखाए गए मूल्य हैं। दरअसल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भोपाल के एक भाई-बहन अपनी गुल्लक लेकर राहुल गांधी से मिलने खंडवा पहुंचे थे।
इसी पर राहुल गांधी ने कहा कि त्याग और निस्वार्थता बचपन में सिखाए गए मूल्य हैं। मालूम हो कि खंडवा के सनावद में उन दोनों की राहुल गांधी से मुलाकात हुई थी। राहुल गांधी ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, “बलिदान और निस्वार्थता बचपन के दौरान दिए गए संस्कार से जुड़े मूल्य हैं। यह गुल्लक मेरे लिए अनमोल है और असीम प्रेम का खजाना है।
गुल्लक देने वाले भाई-बहन के नाम यश परमार और जिया परमार है। यश की उम्र ११ साल तो वहीं जिया परमार की उम्र १५ साल है। दोनों भाई-बहन ७८ दिन से अपने गुल्लक में पैसा जमा कर रहे थे। गुल्लक देने के दौरान जिया परमार के हाथ में पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी के साथ राहुल गांधी के बचपन की तस्वीर थी। यश और जिया परमार ने गुल्लक देते हुए कहा कि वो चाहते हैं कि इन पैसों का इस्तेमाल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किया जाए।