
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में जान गंवाने वालों में प्रत्येक के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जानकारी दी है कि एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच रही हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हादसे को लेकर अपने ट्वीट में लिखा, मोरबी में हुए हादसे से बेहद दुखी हूं। इस विषय में मैंने गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी व अन्य अधिकारियों से बात की है। स्थानीय प्रशासन पूरी तत्परता से राहत कार्य में लगा है। एनडीआरएफ भी शीघ्र घटना स्थल पर पहुंच रही है। प्रशासन को घायलों को तुरंत उपचार देने के निर्देश दिए हैं।
मोरबी में मच्छु नदी में एक केबल पुल टूट गया। जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय करीब पाँच सौ लोग पुल पर थे। पुल के टूटते ही लोग नदी में गिर गए। घटना में कई लोगों की जान गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने घटना को लेकर अधिकारियों को तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू करने के लिए निर्देश दिए हैं।
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा, मैं त्रासदी में जान गंवाने वाले नागरिकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार प्रत्येक मृत के के परिवार को चार लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये देगी। मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री ने मुझसे मोरबी की त्रासदी के बारे में बात की और स्थिति का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने बचाव कार्यों की निरंतर निगरानी के संबंध में आवश्यक निर्देश और मार्गदर्शन दिया है।
एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने बताया कि मोरबी शहर में दुर्घटनाके बाद बचाव अभियान में सहायता के लिए एनडीआरएफ की तीन टीमों को पहले ही भेजा जा चुका है।