
आपको बता दें कि उद्यान निदेशक डा.एच एस बावेजा पर बहुत समय से भ्रस्टाचार के आरोप लग रहे थे जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसका संज्ञान लेते हुए उद्यान मंत्री गणेश जोशी को पत्र लिखा था जिस पर मंत्री गणेश जोशी ने तुरंत विभाग के सचिव डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम को जाँच के आदेश दिए थे और 15 दिन के अंदर सचिव को जाँच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था।
लेकिन सचिव के छुट्टी पर जाने से जाँच रिपोर्ट में देरी हुई लेकिन आज सूत्रों के हवाले से खबर है कि जाँच रिपोर्ट सचिव के पास भेज दी गयी है और रिपोर्ट में पौध खरीद को ले के कई अनिमिताएं पायी गयी अब ये संभव है कि आने वाले २ या ३ दिन में उद्यान निदेशक डा.एच एस बावेजा के खिलाफ बड़ी कार्यवाही हो सकती।