
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण की प्रेस वार्ता, विधानसभा भर्ती को लेकर बड़ी बात कही है, कल जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी थी, विधानसभा अध्यक्ष ने समिति के सदस्यों की तारीफ करते हुए कहा समिति ने सराहनीय कार्य किया हैं
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा वर्ष 2016 तक 150 नियुक्तियां, 2020 में 6 नियुक्तियां, 2021 में 72 नियुक्तियां को निरस्त करने के लिए शासन को अनुमोदन किया है, समिति ने जांच में पाया की जो तमाम तदर्थ नियुक्तियां की थी उसमे अनियमितता की गई हैं,
जांच समिति ने तमाम नियुक्तियों को निरस्त करने की सिफारिश की है। विधानसभा जांच रिपोर्ट में ये साफ साफ लिखा है कि नियुक्ति के लिए ना परीक्षा आयोजित की गई और ना ही किसी तरह की विज्ञप्ति जारी की गई थी, जांच समिति कि रिपोर्ट के अनुसार तमाम नियुक्ति को निरस्त करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने फैसला लिया है। साथ ही शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा, विवादित विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को भी तत्काल निलम्बित किया गया है 228 नियुक्तियों को निरस्त किया गया है।
साथ ही उन्होने कहाँ वर्ष 2011 से पहले की नियुक्तियां रेगुलर है, उस पर भी लीगल राय ली जाएगी