
नई दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को नयी दिल्ली में तीन प्रमुख केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर महिला सुरक्षा, कृषि सुधार और खेल नीति से जुड़े मुद्दों पर अलग-अलग ज्ञापन सौंपे। प्रतिनिधिमंडल ने केंद्र सरकार से इन क्षेत्रों में ठोस और प्रभावी कदम उठाने की मांग की।
तीन केंद्रीय मंत्रियों से अलग-अलग मुलाकात
एबीवीपी द्वारा जारी बयान के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल ने
- केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी,
- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, और
- केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया
से मुलाकात की और संबंधित मंत्रालयों के समक्ष विशिष्ट सुझाव और मांगें रखीं।
महिला सुरक्षा को लेकर सख्त कानून और प्रभावी क्रियान्वयन की मांग
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को सौंपे गए ज्ञापन में एबीवीपी ने महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर दिया। संगठन ने महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानूनों के सख्त क्रियान्वयन, त्वरित न्याय व्यवस्था और शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने की मांग की।
कृषि सुधारों पर छात्रों की भागीदारी पर जोर
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपे गए ज्ञापन में एबीवीपी ने कृषि क्षेत्र में सुधारों, किसानों के हितों की रक्षा और कृषि को आधुनिक व टिकाऊ बनाने से जुड़े सुझाव दिए। साथ ही, युवाओं और छात्रों को कृषि नवाचार एवं शोध से जोड़ने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया।
खेल नीति में सुधार और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाओं की मांग
युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात के दौरान एबीवीपी प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय खेल नीति को और प्रभावी बनाने, जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं को पहचानने तथा खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण, संसाधन और अवसर उपलब्ध कराने की मांग रखी।
सरकार से सकारात्मक पहल की अपेक्षा
एबीवीपी ने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार इन विषयों पर गंभीरता से विचार कर नीतिगत और व्यावहारिक स्तर पर ठोस कदम उठाएगी। संगठन के अनुसार, महिला सुरक्षा, कृषि सुधार और खेल नीति जैसे मुद्दे देश के सामाजिक और युवा भविष्य से सीधे जुड़े हुए हैं।



