
देहरादून, 15 सितम्बर 2025 (सू.ब्यूरो): उत्तराखंड के नागरिकों, पर्यटकों और उद्यमियों के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक बन गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की देहरादून-बेंगलुरु सीधी हवाई सेवा का शुभारंभ किया। इस नई उड़ान सेवा को राज्य के लिए पर्यटन, निवेश, व्यापार और रोजगार की दिशा में मील का पत्थर माना जा रहा है।
उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक कदम: सीएम धामी
शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह सेवा उत्तराखंड के युवाओं, छात्रों और प्रोफेशनल्स के लिए बड़ी राहत है। उन्होंने कहा कि “बेंगलुरु देश की तकनीकी राजधानी है। वहां हजारों उत्तराखंडी युवा शिक्षा, सेवा और स्टार्टअप्स में कार्यरत हैं। अब उन्हें अपने गृह राज्य आने-जाने के लिए समय और धन की बचत होगी। यह कदम उत्तराखंड के विकास को गति देगा और राज्य को देश की प्रगति से और मजबूती से जोड़ेगा।”
एयर इंडिया एक्सप्रेस का उत्तराखंड में पदार्पण
देश की पहली अंतरराष्ट्रीय वैल्यू कैरियर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने देहरादून को अपने 58वें स्टेशन के रूप में शामिल किया है। एयरलाइन के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा कि “देहरादून से बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान के साथ 18 अन्य शहरों जैसे चेन्नई, गोवा, कोच्चि, पुणे, रांची और विशाखापत्तनम के लिए वन-स्टॉप कनेक्शन भी उपलब्ध होंगे। इससे उत्तराखंड को दक्षिण भारत से जोड़ने का नया द्वार खुलेगा।”
कंपनी ने यह भी बताया कि यह अहमदाबाद और चंडीगढ़ के बाद इस महीने शुरू किया गया तीसरा नया स्टेशन है, जो उसके नेटवर्क विस्तार की गति को दर्शाता है।
पर्यटन और निवेश के नए अवसर
सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार हवाई संपर्क विस्तार को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने बताया कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस किया जा रहा है और पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तार कार्य तेजी से चल रहा है। इसके अलावा पिथौरागढ़, गौचर, नैनीसैनी और चिन्यालीसौड़ जैसे क्षेत्रीय हवाई अड्डों को सक्रिय करने की दिशा में भी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
“हमारा उद्देश्य है कि उत्तराखंड को सड़क, रेल और हवाई मार्ग से तीव्र और सुलभ कनेक्टिविटी मिले। इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि राज्य में निवेश और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।” – सीएम धामी
यात्रियों के लिए आकर्षक ऑफर और सुविधाएं
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं भी शुरू की हैं। ‘बुक डायरेक्ट’ अभियान के तहत यात्री एयरलाइन की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से सीधे टिकट बुक कर 20% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं। छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों और सशस्त्र बलों के कर्मियों को विशेष रियायतें दी जाएंगी।
साथ ही, एयरलाइन का बोइंग 737-8 विमान ‘ऐपण’ कला से प्रेरित टेल आर्ट के साथ उड़ान भर रहा है, जो उत्तराखंड की पारंपरिक संस्कृति को दर्शाता है।
बेंगलुरु से शिक्षा और स्टार्टअप हब तक आसान पहुंच
बेंगलुरु भारत की स्टार्टअप राजधानी है और आईटी उद्योग का वैश्विक केंद्र माना जाता है। यहां हजारों उत्तराखंडी युवा उच्च शिक्षा, रिसर्च और मल्टीनेशनल कंपनियों में कार्यरत हैं। सीएम धामी ने कहा कि “अब इन युवाओं और उनके परिवारों को अपने गृह राज्य से जुड़े रहने के लिए अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित विकल्प मिलेगा।”
पहली उड़ान का विवरण
देहरादून से पहली उड़ान सोमवार को शाम 4:30 बजे रवाना हुई और 7:30 बजे बेंगलुरु पहुंची। इस लॉन्च के साथ यात्री बेंगलुरु से देश के 18 बड़े शहरों के लिए कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकेंगे।
फ्लैग ऑफ समारोह में सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक बृज भूषण गैरोला, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के सीईओ आशीष चौहान, एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह, एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में यात्री व नागरिक मौजूद थे।
भविष्य की योजनाएं
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह सेवा उत्तराखंड के लिए केवल शुरुआत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में एयर इंडिया एक्सप्रेस और अन्य एयरलाइंस उत्तराखंड को मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता जैसे महानगरों से भी सीधे जोड़ेगी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की देहरादून-बेंगलुरु सीधी उड़ान न केवल पर्यटन और व्यापार को गति देगी बल्कि उत्तराखंड के युवाओं और प्रवासियों के लिए नई उम्मीदें भी जगाएगी। सीएम धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार हवाई संपर्क विस्तार को एक बड़े विकासात्मक एजेंडे के रूप में आगे बढ़ा रही है।



