देहरादूनफीचर्ड

देहरादून:  डीएम सविन बंसल 15 सितंबर को कालसी ब्लॉक में करेंगे बहुउद्देशीय शिविर का शुभारंभ, सुदूरवर्ती ग्रामीणों को मिलेगा योजनाओं का सीधा लाभ

देहरादून। जिला प्रशासन देहरादून सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में 15 सितंबर, 2025 को कालसी ब्लॉक के ग्राम उटैल-बैसोगिलानी (नागथात क्षेत्र) में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर की अध्यक्षता स्वयं जिलाधिकारी सविन बंसल करेंगे।

डीएम ने ग्रामीण जनता से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं का समाधान मौके पर ही कराएं।


एक ही स्थान पर 30+ विभागों की सेवाएं

इस बहुउद्देशीय शिविर की खासियत यह है कि इसमें 30 से अधिक विभागों के अधिकारी स्वयं मौजूद रहेंगे और ग्रामीणों को सीधे लाभ देंगे।

  • स्वास्थ्य सेवाएं : मुफ्त स्वास्थ्य जांच, औषधि वितरण, नेत्र परीक्षण और मौके पर ही चश्मे वितरण।
  • आधार और पहचान पत्र : नए आधार कार्ड, संशोधन, अटल आयुष्मान कार्ड, श्रमिक कार्ड और यूडीआईडी कार्ड मौके पर बनेंगे।
  • राजस्व सेवाएं : आय, जाति, चरित्र, स्थायी निवास और निर्विवाद उत्तराधिकार मामलों का त्वरित निस्तारण।
  • सामाजिक सुरक्षा योजनाएं : विधवा, वृद्धावस्था, दिव्यांग, किसान और परित्यक्ता पेंशन से जुड़े प्रकरणों का समाधान।

दिव्यांगों और जरूरतमंदों के लिए विशेष इंतजाम

शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे और यूडीआईडी कार्ड तैयार किए जाएंगे। इसके साथ ही कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण और उपचार, दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे।


अटल आयुष्मान योजना और नशामुक्ति काउंसलिंग

डीएम सविन बंसल ने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। शिविर में हेल्थ डेस्क लगाकर मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।
साथ ही, नशामुक्ति काउंसलिंग, पोषण संबंधी सलाह, गर्भवती महिलाओं की जांच और टीकाकरण जैसी सेवाएं भी दी जाएंगी।


शिक्षा, रोजगार और महिला कल्याण

  • शिक्षा विभाग : एमडीएम, आरटीई और रमसा से जुड़े मामलों का समाधान।
  • सेवायोजन विभाग : रोजगार मेला और युवाओं की काउंसलिंग।
  • महिला कल्याण विभाग : नंदा गौरा योजना, पीएम मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट और किशोरी किट के आवेदन।

किसानों और श्रमिकों के लिए बड़ी राहत

शिविर में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य पालन और दुग्ध विभाग भी स्टॉल लगाएंगे। किसानों को बीज, कीटनाशक दवाएं, लघु कृषि यंत्र और तकनीकी परामर्श मिलेगा।
वहीं, श्रम विभाग श्रमिक कार्ड बनाने, रिन्यू कराने और पंजीकृत श्रमिकों को सामग्री वितरण करेगा।


बुनियादी सेवाओं का भी होगा समाधान

  • खाद्य विभाग : राशन कार्ड सत्यापन और संशोधन।
  • विद्युत और पेयजल विभाग : बिल सुधार, भुगतान और नए कनेक्शन।
  • लोनिवि, एनएचएआई और पीएमजीएसवाई : सड़कों और मार्गों से जुड़ी समस्याओं का समाधान।
  • सिंचाई विभाग : सिंचन क्षमता विस्तार संबंधी विषयों पर कार्यवाही।

स्वरोजगार और बैंकिंग सेवाएं

  • खादी ग्रामोद्योग और उद्योग विभाग : स्वरोजगार योजनाओं के आवेदन और प्रशिक्षण।
  • लीड बैंक : 100% बैंक लिंकेज, पीएम जीवन ज्योति बीमा, पीएम जीवन सुरक्षा योजना और सीसीएल से जुड़ी सेवाएं।
  • पर्यटन विभाग : होम स्टे योजना और वीरचंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना का लाभ।

जिलाधिकारी की अपील

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा –
“शासन की मंशा है कि सुदूरवर्ती ग्रामीणों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी देरी और परेशानी के मिले। इस बहुउद्देशीय शिविर में लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। सभी विभागीय अधिकारी पूरी तैयारी के साथ मौजूद रहेंगे।”

उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे 15 सितंबर को अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं का समाधान कराएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button