
उन्होंने कहा कि केन्द्र कि मोदी सरकार अगर उन्हें फंसाना चाहती है तो फंसा ले, उन्हें बता दिया जाए कहां आना है, वह गिरफ्तार होने के लिए तैयार हैं लेकिन अफसरों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर न किया जाए।
सिसोदिया ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से 3 सवाल पूछे हैं। पहला सवाल यह कि अफसरों पर इतना दबाव क्यों बनाया जा रहा है कि वे खुदकुशी कर रहे हैं। दूसरा सवाल केंद्र सरकार का काम क्या सिर्फ ऑपरेशन लोटस चलाना रह गया है। तीसरा सवाल यह कि अपने राजनीतिक विरोधियों को कुचलने के लिए सरकार के अधिकारियों को कितना और टॉर्चर किया जाएगा।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई अफसर के द्वारा आत्महत्या करने की घटना से वह बुरी तरह आहत हुए हैं।