देशफीचर्ड

कपिल शर्मा को धमकी देने वाला हरि बॉक्सर कौन? लॉरेंस बिश्नोई गैंग का अमेरिका में बैठा ‘खतरनाक खिलाड़ी’

कॉमेडियन के कैफे पर फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पर खुली धमकी

नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर हुई फायरिंग के बाद मनोरंजन जगत से लेकर कानून-व्यवस्था तक हलचल मच गई है। लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ढिल्लों गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। फेसबुक पर पोस्ट करते हुए दावा किया गया कि गैंग के लोगों ने कपिल को कॉल किया था, लेकिन उनकी तरफ से जवाब नहीं मिलने पर गोलीबारी की गई। पोस्ट में यहां तक चेतावनी दी गई—“अगर अब भी आवाज नहीं सुनी, तो अगली कार्रवाई मुंबई में होगी”


वायरल ऑडियो में खौफनाक धमकी — “अब सीधे छाती पे चलेगी AK-47”

हमले के बाद सोशल मीडिया पर बिश्नोई गैंग के सदस्य हरि बॉक्सर का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में हरि बॉक्सर खुलेआम कहता है—“अब सीधे छाती पे चलेगी AK-47”। सुरक्षा एजेंसियां इस धमकी को बेहद गंभीरता से ले रही हैं।


डंकी रूट से अमेरिका पहुंचा, अनमोल बिश्नोई का करीबी

एजेंसी रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरि बॉक्सर का असली नाम हरिचंद है, जो 2024 में “डंकी रूट” से अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचा था। वहां पहुंचने के बाद उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हाथ मिला लिया। माना जाता है कि वह अनमोल बिश्नोई का बेहद करीबी है और दोनों के बीच लगातार संपर्क बना हुआ है।


भारत में वसूली के लिए बना ‘विदेशी सेंटर’

सूत्र बताते हैं कि गोल्डी बराड़ से दूरी बनने के बाद, लॉरेंस बिश्नोई ने हरि बॉक्सर को अमेरिका में खड़ा किया है, ताकि भारत में वसूली और धमकी के नेटवर्क को विदेश से ऑपरेट किया जा सके। कहा जा रहा है कि हाल के महीनों में हरि बॉक्सर ने कई मशहूर हस्तियों और कारोबारियों को धमकी भरे कॉल किए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button