
देहरादून | शुक्रवार — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में भारतीय सेना की मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता (UYSM, AVSM, YSM) ने शिष्टाचार भेंट की। बैठक के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में सैन्य और नागरिक प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय पर विस्तार से चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री धामी ने भारतीय सेना की बहुआयामी भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि सेना न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा की गारंटी है, बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी उसकी भागीदारी अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जैसे सीमावर्ती राज्य में सेना द्वारा किए जा रहे राहत, बचाव एवं सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन अत्यंत प्रशंसनीय है।
“आपदा के समय सेना द्वारा किए जाने वाले राहत एवं बचाव कार्यों ने हर बार विश्वास को मजबूत किया है,” मुख्यमंत्री ने कहा।
“राज्य सरकार सेना की हर पहल में सहभागी और सहयोगी बनी रहेगी।”
लेफ्टिनेंट जनरल सेनगुप्ता ने मुख्यमंत्री को सीमांत क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास हेतु मध्य कमान द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेना द्वारा सामुदायिक सहभागिता, युवाओं से संवाद, बुनियादी ढांचे के विकास और अग्रिम क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव दीपेंद्र चौधरी, वरिष्ठ अधिकारी विनोद कुमार सुमन और सेना के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।



