
आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर लिखा कि केंद्र सरकार चोरी छिपे रोहिंग्याओं को दिल्ली में स्थाई ठिकाना देने की कोशिश कर रही है. इसके लिए LG के कहने पर अफ़सरों और पुलिस ने ये निर्णय लिया. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री की मंज़ूरी नहीं ली गई है. सिसोदिया ने कहा ये सरासर गलत है और हम इस साजिश को कतई कामयाब नहीं होने देंगे. उसके बाद में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा बीजेपी को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि आप इन सब लोगों को वापस भेजिए लेकिन वापस नहीं भेजा उल्टा उन्हें दिल्ली में बसाने को कह रही हैं और केंद्र सरकार ने आठ साल पहले कहा था कि इन्हे वापस भेजेंगे, लेकिन अभी तक नहीं भेजा।
सौरभ भारद्वाज ने ये भी कहा कि 2017 में किरण रिजिजू कह रहे थे कि 40 हज़ार रोहिंग्या हैं. वहीं अब आदेश गुप्ता कह रहे हैं कि पांच लाख रोहिंग्या हैं. चालीस हज़ार से पांच लाख रोहिंग्या हो गए .इन्हे कौन बसा रहा है. बीजेपी अपने फ़ायदे के लिए देश में रोहिंग्या को लेकर आ रही है और अपने फ़ायदे के लिए फ़्लैट देकर यही बसाया जा रहा है.”
सौरभ भारद्वाज ने कहा कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की हत्या का मुद्दा उठाते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी सरकार अपने देश के लोगों को सुरक्षा देने के लिए कुछ नहीं कर रही है. इसके बजाय बीजेपी 24 घंटे रोहिंग्या लोगों को सुरक्षा देने की बात कर रही है.
इस मुद्दे पर बीजेपी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर राष्ट्र सुरक्षा को ताक पर रखकर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि “29 जुलाई को दिल्ली के चीफ़ सेक्रेटरी ने एक मीटिंग की थी. इस बैठक में जल्दबाज़ी में रोहिंग्या लोगों को ईडब्ल्यूएस के बन रहे फ़्लैट में शिफ़्ट करने का फ़ैसला लिया गया.”
उन्होंने कहा, “बैठक का सार ये था कि जल्द से जल्द मकानों को तैयार करके रोहिंग्या को वहां भेजेंगे. इसके साथ ये भी सुनिश्चित करने के लिए भी कहा कि यहां पर शौचालय और पानी पीने की व्यवस्था हो.साथ ही गौरव भाटिया ने रोहिंग्या लोगों को घुसपैठिए बताते हुए उन्हें भारत की सुरक्षा के लिए एक बड़ा ख़तरा बताया.
उन्होंने कहा कि आज गृह मंत्रालय ने साफ़ कर दिया है कि रोहिंग्या लोगों को फ़्लैट में शिफ़्ट नहीं किया जायेगा . केंद्र कि मोदी सरकार की नीति साफ़ रही है कि राष्ट्र सुरक्षा से कोई भी समझौता नहीं होगा. ये लोग हमारे देश की अखंडता के लिए ख़तरा हैं. हमारे देश का क़ानून कहता है कि रोहिंग्या लोगों को वापस भेजा जाएगा.
केंद्र सरकार सुबह सुबह जिस खबर को अपनी उपलब्धि बताती नहीं थक रही थी, आम आदमी पार्टी द्वारा विरोध किए जाने पर , अब इसकी ज़िम्मेदारी दिल्ली सरकार पर डालने लगी है.
जबकि हक़ीक़त है कि केंद्र सरकार चोरी छुपे रोहँगियाओं को दिल्ली में स्थाई ठिकाना देने की कोशिश कर रही थी. 1/2 pic.twitter.com/rhdPlKZSJZ— Manish Sisodia (@msisodia) August 17, 2022
Shri @gauravbh addresses a press conference at party headquarters in New Delhi. https://t.co/n8Ah1at0fA
— BJP (@BJP4India) August 17, 2022