
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, यह मामला रेलवे में ‘ज़मीन के बदले नौकरी’ देने का है. समाचार एजेंसी एएनआई ने कहा है कि बिहार में पटना और दरभंगा के चार ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. भोला यादव 2004 से 2009 के बीच तब के रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के ओएसडी रहे थे. वो लालू प्रसाद यादव के परिवार से सालों से जुड़े रहे हैं.ओर लालू प्रसाद यादव के करीबी भी माने जाते है। रेल भर्ती घोटाले की जाँच सीबीआई कर रही है
अपको बता दें राबड़ी देवी जब बिहार की जब सीएम थीं, तब वो उनके निजी सचिव हुआ करते थे. वो एमएलसी और एमएलए भी रह चुके हैं.
CBI arrests Bhola Yadav, former OSD of RJD leader Lalu Yadav, in land-for-jobs scam: officials
— Press Trust of India (@PTI_News) July 27, 2022