मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा देहरादून बजट सत्र में दिए बयान के बाद प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. अब मंत्री अग्रवाल का विरोध जताने के लिए चमोली में पहाड़ी स्वाभिमान रैली होने जा रही है. खास बात ये है कि इस रैली में प्रदेश भर से लोगों को बुलाया जा रहा है. रैली के लिए निमंत्रण किसी राजनीतिक दल या समाजसेवी संगठन नहीं बल्कि प्रदेश के मशहूर चेहरे दे रहे हैं.
अब चमोली के गैरसैंण में पहाड़ी स्वाभिमान रैली का आयोजन किया जा रहा है. रैली 6 मार्च को रामलीला मैदान में आयोजित की जाएगी. इसकी जानकारी उत्तराखंड के मशहूर लोक गायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर दी है. वीडियो में बताया है कि 6 मार्च सुबह 10:30 बजे गैरसैंण और उसके आसपास की जनता पहाड़ी स्वाभिमान रैली का आयोजन करने जा रही है. रैली के जरिए मौजूद लोग मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे की मांग करेंगे. नरेंद्र सिंह नेगी ने लोगों से रैली में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर उत्तराखंड शासन-प्रशासन तक अपनी मांग को पहुंचाने की अपील की है.