मुंबई से लंदन जा रहे एयर इंडिया के एक प्लेन में आज बम की धमकी मिलने के बाद प्लेन में इमरजेंसी घोषित कर दी गई. एयर इंडिया की पांच उड़ानों, विस्तारा की दो और इंडिगो की दो उड़ानों में बम की धमकी मिली. इस सप्ताह एयरलाइनों को धमकी के कई कॉल किए गए हैं.
प्लेन में एक कोड ‘स्क्वाकिंग 7700′ का इस्तेमाल किया गया. इस कोड का उपयोग विमान के पायलट सामान्य इमरजेंसी घोषित करने के लिए करते हैं. ऑनलाइन फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट, फ्लाइटरडार24 ने बताया कि एयर इंडिया के बोइंग 777 ने सुबह 7:05 बजे (IST) मुंबई से उड़ान भरी और फिर वह पूर्वी इंग्लैंड के ऊपर चक्कर लगा रहा था. उसमें इमरजेंसी की घोषणा की गई थी.
AI129 फ्लाइट में लैंडिंग से एक घंटे पहले इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई. इसे लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर दोपहर 12:05 बजे (ब्रिटेन के समयानुसार) उतरना था.
चार दिनों में कम से कम 20 विमानों को धमकियां मिली हैं. आज एयर इंडिया की पांच उड़ानों, विस्तारा की दो और इंडिगो की दो उड़ानों को बम की धमकियां मिलीं.