यूपी में डॉक्टर की लापरवाही पर मचा बवाल, ऑपरेशन के बाद युवती के सिर में छोड़ दी सूई
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी अस्पताल में सिर में चोट का इलाज करवाने गई युवती के सिर में डॉक्टर ने सूई छोड़ दी। आरोप है कि डॉक्टर ने टांके लगाए और फिर सिर में सूई छोड़ दी। अब इस मामले के सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से।
दरअसल, हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ इलाके के नानई में तीन दिन पहले दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। यहां सियाकत खां की बेटी सितारा को सिर में डंडे से चोट लग गई जिससे वह घायल हो गई। इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गए। युवती के परिजनों ने बताया है कि डॉक्टर ने उसे सिर में टांके लगाकर और पट्टी कर के घर भेज दिया था। हालांकि, युवती के सिर का दर्द खत्म नहीं हो रहा था। इसके बाद परिजन युवती को लेकर एक निजी डॉक्टर के पास गए। जब युवती के सिर की पट्टी खोली गई तो पता लगा कि उसके सिर के अंदर टांका लगाते समय सूई छोड़ दी गई थी।