श्रीलंका में आज होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 2022 के आर्थिक संकट के बाद श्रीलंका में यह पहला आम चुनाव होने जा रहा है. मतगणना के बाद चुनाव परिणाम का ऐलान रविवार को को किया जाएगा. मौजूदा राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (75) देश को आर्थिक संकट से बाहर निकालने के अपने प्रयासों की सफलता के आधार पर एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. कई विशेषज्ञ इसके लिए विक्रमसिंघे की तारीफ कर चुके हैं. दरअसल आज सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक 13,400 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. इस चुनाव में लगभग 1.7 करोड़ मतदाता मतदान करने के पात्र हैं. चुनाव परिणाम रविवार को घोषित किए जाएंगे.
यूरोपीय संघ (ईयू) और राष्ट्रमंडल के चुनाव पर्यवेक्षकों का एक ग्रुप शनिवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की निगरानी के लिए श्रीलंका पहुंच गया है. आगामी राष्ट्रपति चुनाव की निगरानी के लिए विभिन्न अंतरराष्ट्रीय चुनाव निगरानी संगठनों के 116 प्रतिनिधि श्रीलंका पहुंचे हैं. पर्यवेक्षकों में 78 ईयू से हैं. ईयू ने इससे पहले श्रीलंका में छह बार चुनाव निगरानी की है. अंतिम बार 2019 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ईयू ने निगरानी की थी. इसके अतिरिक्त, निगरानी गतिविधियों में भाग लेने के लिए राष्ट्रमंडल के 22 प्रतिनिधि भी पहुंचे हैं.