
उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या एक बड़ा मुद्दा बनती जा रही है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के एक लोकसभा सदस्य ने निचले सदन में एक निजी विधेयक पेश करने के लिए नोटिस दिया है. इसमें आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के उपायों और प्रभावितों को मुआवजा देने का प्रस्ताव है. ये नोटिस धौरहरा लोकसभा सीट से सांसद आनंद भदौरिया ने दिया है.
आवारा पशु नियंत्रण विधेयक, 2024 उन 83 निजी विधेयकों में शामिल है, जिनके लिए प्रस्ताव पेश करने की अनुमति के नोटिस अब तक लोकसभा सचिवालय को मिल हो चुके हैं. ये लिस्ट सदन के बुलेटिन में जारी की गई है. इन निजी विधेयकों पर संसद के आने वाले शीतकालीन सत्र में विचार किए जाने की संभावना है. ये सत्र आमतौर पर दिसंबर में आयोजित किया जाता है. ये सभी नोटिस 18 जून से 16 अगस्त के बीच लोकसभा सचिवालय को मिले हैं.