
जम्मू-कश्मीर: राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर की युवतियों से बातचीत के इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की। इसमें खास तौर पर जम्मू-कश्मीर और वहां की महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर बात की गई है। इसी दौरान शादी को लेकर पूछे गए एक सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि वह शादी करने की योजना नहीं बना रहे हैं, लेकिन अगर होती है तो ठीक है। उन्होंने कहा कि हालांकि वह 20-30 वर्षों से शादी के दबाव से बाहर निकल चुके हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में भी बात की। उन्होंने कश्मीरी छात्राओं से कहा कि यह भारतीय इतिहास में पहली बार है कि किसी प्रदेश से उसका पूर्ण राज्य का दर्जा छीन लिया गया है।
बता दें कि राहुल ने पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर की यात्रा के दौरान कश्मीरी छात्राओं के साथ बातचीत के दौरान ये बात कही। उन्होंने कश्मीरी छात्राओं के एक समूह के साथ इस बातचीत का वीडियो सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया। इसमें जब कश्मीर की छात्राओं ने उनसे शादी की योजना के बारे में सवाल किया तो कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मैं शादी की योजना नहीं बना रहा हूं, लेकिन अगर होती है तो ठीक है।’’ उनका यह भी कहना था कि वह 20-30 वर्षों से शादी के दबाव से बाहर निकल चुके हैं। राहुल ने उन लड़कियों से यह भी कहा कि वह अपनी शादी में उन्हें आमंत्रित करेंगे।