
कारगिल विजय दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में अग्निवीर जवानों को आरक्षण का लाभ देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावना का सम्मान करते हुए राज्य की पुलिस और सशस्त्र बलों की भर्ती में अग्निवीर जवानों को आरक्षण देगी. उन्होंने कहा कि अग्निवीर जवान की योजना सच्चे अर्थों में सेना के आधुनिकीकरण के साथ योग्य सैनिकों की भर्ती के अलावा वैश्विक स्तर पर सेना को युवा बनाने की योजना है.
मुख्यमंत्री यादव ने कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर शहीदों को नमन किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल दिवस के अवसर पर जो संकल्प लिया है उसका पूर्णत: अनुसरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार उनकी भावनाओं के अनुसार कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए वचनबद्ध है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दौरान शौर्य स्मारक में भारतीय सेना के टी-55 टैंक का लोकार्पण भी किया. साथ ही कारगिल विजय दिवस और रजत जयंती वर्ष पर भोपाल के शौर्य स्मारक में भारत माता की प्रतिमा एवं शौर्य स्तंभ पहुंचकर शहीदों को नमन किया.