देश में सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. सभी सीटों पर सुबह सात बजे के आसपास वोटिंग शुरू हो जाएगी. लोकसभा चुनाव के बाद यह पहला मौका है जब कोई उपचुनाव हो रहे हैं. जिन विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, उनमें पश्चिम बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा व मानिकतला, उत्तराखंड की बद्रीनाथ व मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम, हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर व नालागढ़, बिहार की रुपौली, तमिलनाडु की विक्रावंडी और मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट शामिल है. उपचुनाव में कई दिग्गज की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर देहरा सीट से अपनी किस्मत आजमा रही हैं.
#WATCH | Raiganj Assembly Bypoll | West Bengal: Mock poll, preparations underway at a polling booth in Uttar Dinajpur
Visuals from a polling booth number-16/35 pic.twitter.com/eYRz8Hpdbq
— ANI (@ANI) July 10, 2024