संसद के दोनों सदनों में आज से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरुआत हो रही है। नीट पेपर लीक मामले पर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष पेपर लीक मामले पर आज ही चर्चा कराने की मांग पर अड़ा रहा। वहीं, सरकार की ओर से राज्यसभा में सुधांशु त्रिवेदी तो लोकसभा में अनुराग ठाकुर चर्चा की शुरुआत करेंगे। वहीं इंडिया ब्लाक के सांसद आज दोनों सदनों में पेपरलीक पर चर्चा की मांग कर सकते हैं।
Rajya Sabha adjourned till 12 noon. Rajya Sabha LoP Mallikarjun Kharge raised the NEET issue along with Opposition MPs, that the matter be discussed. pic.twitter.com/6qyxbR4SJY
— ANI (@ANI) June 28, 2024