
नीट पेपर लीक मामले में 11 परीक्षार्थियों से 18 और 19 जून को पूछताछ होगी। इन सभी परीक्षार्थियों 18 और 19 जून को पूछताछ के लिए EOU दफ्तर बुलाया गया है। परीक्षार्थी बिहार के अलावा यूपी और महाराष्ट्र के हैं। इस सभी परीक्षार्थियों के रोल कोड मिलने के बाद उनके बारे मे NTA से जानकारी मांगी गई थी। पेपर लीक मामले मे जेल भेजे गए कुल जालसाजो में दानापुर नगर परिषद का निलंबित जेई सिकंदर यादवेंदु, गया का नीतीश कुमार और मुंगेर का अमित आनंद प्रमुख है। तीनों का संबंध परीक्षा माफिया संजीव मुखिया से है। पुलिस को अभी संजीव मुखिया की तलाश है।
नीट पेपर लीक मामले में कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जले हुए प्रश्नपत्र बरामद किए थे। इससे 74 प्रश्नों की सूची बनाई गयी जिसमें एक बुकलेट नंबर 6136488 भी बरामद हुआ है। इन प्रश्नों का मिलान कराने के लिए ईओयू को नीट यूजी के मूल प्रश्नपत्र की आवश्यकता है। इंओयू ने इसको लेकर 21 मई को ही एनटीए के डीजी को पत्र लिखा था। लेकिन अभी तक एनटीए ने प्रश्नपत्र नहीं उपलब्ध कराया है। अब ईओयू रिमाइंडर भेजेगी। 5 मई को नीट यूजी की परीक्षा के दौरान पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें छह परीक्षा माफिया है। अभी सात परीक्षा माफियाओं- गिरोह के सरगना संजीव मुखिया, हिलसा के रॉकी उर्फ राकेश रंजन, हिलसा के पिंटू, करायपरसुराय के चिंटू उर्फ बलदेव, दीदारगंज के आशुतोष, नीतीश यादव और नीतीश पटेल की तलाश है।