केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल पर आज जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि एक बार फिर उनका चेहरा सबके सामने आ गया। वे 47 डिग्री सेल्सियस तापमान में रोड शो करते हैं और जमानत पाने के लिए तबीयत खराब होने का बहाना करते हैं। अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल के संबंध में मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उनका चेहरा एक बार फिर बेनकाब हुआ है। झूठ बोलने में माहिर हैं और यह स्पष्ट दिखता है कि 47 डिग्री तापमान में वो रोड शो तो कर सकते हैं लेकिन तबीयत खराब होने का बहाना करके बेल मांगते हैं। यह मीडिया ने भी दिखाया और कोर्ट में भी जाहिर हुआ।
#WATCH | Hamirpur, Himachal Pradesh: On Delhi CM Arvind Kejriwal's plea for extension of Interim bail, Union Minister Anurag Thakur says, "His (Arvind Kejriwal) face has been once again unmasked… He can attend roadshows in 47 degrees Celsius. But then he asks for a bail… pic.twitter.com/nEQsLDSQT6
— ANI (@ANI) May 29, 2024
दरअसल अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से यह गुहार की थी कि वह स्वास्थ्य कारणों के आधार पर उनकी जमानत की अवधि सात दिन और बढ़ा दे। लेकिन सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री ने उनकी अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री का कहना है कि केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट में जमानत याचिका दायर करने की छूट है। मतलब साफ है कि केजरीवाल को 2 जून तक सरेंडर करना होगा। केजरीवाल द्वारा दायर याचिका में कहा गया था कि उनका वजन अचानक कम हो गया है और उनका कीटोन स्तर ‘‘बहुत अधिक’’ है, जो किडनी, हृदय की गंभीर बीमारी और यहां तक कि कैंसर का संभावित संकेतक है। उन्होंने इसके मद्देनजर ‘‘पैट-सीटी स्कैन’’ सहित कुछ मेडिकल जांच कराने के लिए अपनी अंतरिम जमानत की अवधि सात दिन बढ़ाने का अनुरोध किया था।