
ममता बनर्जी ने कूचबिहार रैली में केंद्र सरकार पर जमकर तंज कसे. उन्होंने कहा कि जब आप अपनी जीत के प्रति इतने कॉन्फिडेंट हैं कि आप ही जीतेंगे तो फिर आप रेड क्यों कर रहे हैं. आपके BJP के नेता NIA-BSF को लेकर क्यों घूम रहे हैं. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी लोकसभा चुनाव के मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का पालन नहीं कर रही है. वह यहां तक कह गईं कि आप जहरीले सांप पर भरोसा कर सकते हैं, लेकिन BJP पर नहीं. जनसभा के दौरान ममता बनर्जी ने बेहद तल्ख नजर आईं. उन्होंने कहा कि आज तक देश में सुरक्षाकर्मी राजनीति नहीं करते हैं.
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के उस बयान पर भी हमला बोला, जिसमें उन्होंने कहा था कि बंगाल में चुनाव आयोग नजर रखेगा. ममता बनर्जी ने कहा कि क्या आपने चुनाव आयोग को खरीद लिया है. भाजपा में रहने का मतलब आप चरित्र के साफ हैं और तृणमूल में चरित्र के गंदे. ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा आपसे आवास योजना के लिए फिर से नाम दर्ज करने के लिए कह रही है, आखिर दोबारा नाम दर्ज क्यों किया जाए. दरअसल वे नामांकन चाहते हैं, ताकि नाम काट सकें. उन्होंने कहा कि आप एक जहरीले सांप पर भरोसा कर सकते हैं, उसे पाल भी सकते हैं, लेकिन भाजपा पर कभी भरोसा मत करो, भाजपा देश को बर्बाद कर रही है.