महाराष्ट्र: अमरावती में हुए भीषण सड़क हादसे में 4 छात्रों की मौत हो गई जबकि 6 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सुबह लगभग 8:30 से 9 के बीच शिंगणापुर गांव के पास की बताई जा रही है। यहां 23 छात्र एक ट्रैवलर में बैठकर अमरावती से यवतमाल क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने के लिए जा रहे थे। तभी ट्रैवलर को यवतमाल की ओर से आ रही सीमेंट मिक्सर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रैवलर पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।
सूत्रों के अनुसार इस घटना में 3 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायलों को नांदगांव खंडेश्वर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने 4 छात्रों की मौत की पुष्टि की। कुछ घायलों को अमरावती के इरविन और निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामले में आगमी कार्रवाई की जा रही है।