फ्रांस: मानव तस्करी के शक में फ्रांस में रोका गया विमान मंगलवार सुबह मुंबई एयरोपर्ट पर पहुंचा गया. प्लेन में कुल 303 यात्री सवार थे, जिसमें 300 भारतीय हैं. इसमें से 276 ही भारत लौट पाए हैं. विमान दुबई से निकारागुआ जा रहा था और ईंधन भरने के लिए पेरिस के एक एयरपोर्ट पर उतरा था. इस दौरान फ्रांस के अधिकारियों को सूचना मिली कि इसमें मानव तस्करी के पीड़ितों को ले जाया जा रहा है, जिसके बाद फ्लाइट को उड़ान भरने से रोक दिया गया.
दुबई से 303 यात्रियों को लेकर विमान निकारागुआ के लिए उड़ान भरा था. मानव तस्करी के शक में उसे गुरुवार को पेरिस से 150 किमी पूर्व में स्थित वैट्री हवाई अड्डे पर रोक लिया गया था. फ्रांसीसी अधिकारियों ने रविवार को रोमानियाई कंपनी लीजेंड एअरलाइंस द्वारा संचालित ए340 विमान को अपनी यात्रा फिर से शुरू करने की इजाजत दे दी थी.
सूत्रों के अनुसार, करीब 25 भारतीय यात्रियों ने फ्रांस में शरण मांगी है और इन्हें पेरिस के स्पेशल जोन चार्ल्स डि गॉल एयरपोर्ट पर उस जगह भेज दिया गया है, जहां शरण मांगने वालों को रखा जाता है. दो यात्रियों को फ्रांस के अफसरों ने देश छोड़ने की मंजूरी नहीं दी है. इन पर फ्रेंच लॉ के तहत केस चलेगा. मुंबई एयरपोर्ट में सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने कहा है कि यात्रियों से पूछताछ हो रही है. पूछताछ के बाद कई लोगों को जाने भी दिया गया है.