उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने देहरादून के रिंग रोड पर करीब 300 बीघा सरकारी भूमि पर भू-माफिया की ओर से खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाया है.उनका कहना है कि यह सरकारी भूमि को टी-स्टेट के लिए अधिकृत किया गया था लेकिन अब उस पूरी भूमि पर सरकारी तंत्र की मिलीभगत से सरकारी भूमि की खरीद फरोख्त हो रही है. जबकि इस पर कोई भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है. उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि स्वंय भाजपा ने ही उस भूमि पर अपने कार्यालय के नाम पर जमीन खरीदी है. जिस कारण भू-माफिया खुलेआम कब्जा कर रहे हैं.उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने बाकायदा पत्रकारों को बुला कर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उन्होंने बताया कि देहरादून के 6 नम्बर पुलिया से रिंग रोड की और टी-स्टेट के नाम पर सरकारी भूमि को अधिग्रहित किया गया था लेकिन अब सरकारी तंत्र की मदद से इस भूमि पर भू-माफिया लगातार कब्जा कर रहे हैं.
शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि इस भूमि पर मास्टर प्लान के तहत एक फुटबॉल ग्राउंड भी स्वीकृत था लेकिन उस पर भी कब्जा हो गया है, उन्होंने कहा कि भू-माफिया इसलिए भी खुलकर इस सरकारी भूमि पर कब्जा कर रहे हैं क्योंकि जब स्वयं भारतीय जनता पार्टी ने ही अपने प्रदेश मुख्यालय के लिए यहां भूमि खरीदी है..