टमाटर का भाव ना मिलने के कारण महाराष्ट्र के लातूर जिले के मुरुड गांव में किसानों ने मुफ्त में टमाटर बांटा। मार्केट में टमाटर के भाव में भारी गिरावट आने के कारण तीन किसानों ने मिलकर मुरुड गांव में टमाटर को फ्री में बांटना शुरू कर दिया। जो टमाटर तीन महीने पहले 200 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहे थे, उन्हें आज लातूर के बाजार में सिर्फ 3 रुपए प्रति किलो का ही भाव मिल रहा है।
आपको बताते चलें कि दो महीने पहले टमाटर के बढ़ते रेट को देख सब्जी उत्पादक किसानों ने मार्केट में अच्छा भाव मिलने की उम्मीद से टमाटर के उत्पादन पर जोर दिया, लेकिन अब टमाटर की मार्केट में आवक इतनी बढ़ गई है कि लातूर के मार्केट में हर दिन 5000 कैरेट टमाटर की आवक हो रही है।
टमाटर अब थोक मार्केट में सिर्फ 3 से 5 रुपए प्रति किलो के भाव से ही बिक रहा है। इस वजह से लाखों रुपयों की लागत और कई महीनों की मेहनत करने के बावजूद भी जब मार्केट में टमाटर को सिर्फ 3 रुपए प्रति किलो भाव मिला तो तंग आकर मुरुड शहर के सब्जी मार्केट में तीन टमाटर उत्पादक किसानों ने मिलकर मार्केट में खरीदारी करने आए लोगों को मुफ्त में टमाटर बांट दिए।